अपने घर / प्रतिष्ठान में आरसीडी / आरसीसीबी लगवाये।- सुरक्षित रहे         "राष्ट्र हित में बिजली बचाएँ| Save electricity in the interest of Nation"

सुपरवाईजर सर्टीफिकेट एवं वर्कमैन परमिट प्रदान किये जाने हेतु परीक्षा का संचालन

1 . निदेशक, विद्युत सुरक्षा, उत्तराखण्ड शासन, केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सुरक्षा तथा विद्युत आपूर्ति संबंधी उपाय) विनियम 2010 के विनियम 29 अधीन गठित बोर्ड आफ एग्जामिनर्स (इलैक्ट्रिसिटी) के पदेन चेयरमैन भी हैं।
2 . इलैक्ट्रिकल सुपरवाइजर सर्टिफिकेट्स की परीक्षा में लिखित तथा प्रयोगात्मक परीक्षा सम्मिलित हैं। इलैक्ट्रिकल सुपरवाईज र सर्टिफिकेट्स तथा वर्क मैन की परीक्षा में बैठने के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप क्रमशः प्रपत्र ए 6 तथा प्रपत्र ए 5 में दिया गया है। परीक्षा में बैठने के लिए पात्रता की शर्तें उक्त आवेदन पत्र में दी गयी हैं। इलैक्ट्रिकल सुपरवाईजर सर्टिफिकेट्स तथा वर्कमैन की परीक्षा का पाठ्यक्रम विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध है।
3 . इलैक्ट्रिकल सुपरवाईजर सर्टिफिकेट्स तथा वर्कमैन की परीक्षाओं में बै ठने के इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र पर अपना आवेदन पत्र भेज सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान सरकारी कोषागार में करके प्राप्तांकित चालान की मूल प्रति, निर्धारित योग्यता, कार्य अनुभव तथा जन्मतिथि के प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि संलग्न करें । प्रार्थना पत्र के साथ दो नवीनतम पासपोर्ट साइज में छाया चित्र जिसको एक के सामने तथा दूसरे के पीछे की ओर से नाम लिख कर राजपत्रित अधिकारी अथवा सेवायोजक द्वारा प्रमाणित किया गया हो, तथा एक सादे कागज पर दो नमूने के हस्ताक्षर जिसको प्रमाणित किया गया हो, सं लग्न करें। परीक्षा की तिथि निश्चित होने पर आवेदन पत्र पर अंकित पते पर दी जायेगी।
4 . वर्कमैन परमिट हेतु परीक्षा हल्द्वानी तथा देहरादून में संचालित की जाती है।